Last Date For Filling Examination Form 27/03/2025.                     BA. / B.Sc. 2nd / 4th & 6th Semester examination starts from 15/04/2025.                     M.A. / M.Sc. 2nd & 4th semester examination starts from 15/04/2025.                    
Shyama Tiwari P.G. College

Message

रमेश चन्द्र त्रिपाठी

प्रबन्धक

प्रबन्धक का संदेश (Manager's Message)

प्रिय छात्र एवं अभिभावकगण

श्यामा तिवारी महाविद्यालय, तिनहरी, परसुपुर, मऊ आपको शैक्षिक वातावरण एवं व्यवस्था का आश्वासन देता है | परिवार के प्रत्येक सदस्य परस्पर स्नेह, सौहार्द और आदर का भाव रखते है | आप एक ऐसी संस्था से जुड़े रहे है, जिसके, समरसता एवं एकरूपता को स्थापित करने की अपनी परम्परा को सुव्यवस्थित रखने हुए इसे आप उत्तरोतर विकास के पथ पर अग्रसर करेगें | हमारा सतत एवं भागीरथ प्रयास है कि हम इस संस्था के अपने सुव्यवस्थित मूल्यों के अनुकूल आप को अपने लक्ष्य तक पहुंचा सके एवं संस्कारयुक्त व्यक्ति बना सके |

आप का मनोबल एवं नैतिक स्तर पर्वत से भी ऊँचा, समुद्र से भी गहरा और आकाश से भी विशाल होगा चाहिए | जिससे कोई भी शक्ति आपकी प्रगति को अवरुद्ध न कर सके |

मेरी शुभकामनाएँ आप के साथ है |